सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्जियोस ने जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरा किया है. किर्जियोस ने अपने इंस्टाग्राम पर खाद्य सामग्री के बॉक्स की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, " खाद्य सामग्री का वितरण प्रगति पर."
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्जियोस जरूरतमंदों को खाना और पानी मुहैया कराने का वादा
किर्जियोस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक संदेश लिख, जिसमें उन्होंने जरूरतमंदों को खाना और पानी मुहैया कराने की बात कही थी.
मैं यह आपके घर पहुंचा दूंगा
किर्जियोस ने पोस्ट में लिखा था, " अगर कोई काम नहीं कर रहा और पैसे नहीं कमा पा रहा है, जिसके पास खाने की कमी है, ये समय मुश्किल है. कृपया खाली पेट मत सोइएगा. मुझे संदेश भेजने में संकोच मत कीजिएगा. मैं जो कर सकता हू वो करूंगा. चाहे वो नूडल्स का डिब्बा हो, ब्रेड हो या दूध. मैं यह आपके घर पहुंचा दूंगा. कोई सवाल नहीं पुछूंगा."
ये पहली बार नहीं है कि किर्जियोस लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. वह पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में भी लोगों की मदद कर चुके हैं. 24-वर्षीय इससे पहले 2020 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे सितारों से पहले बुशफेयर रिलीफ मैच आयोजित करने के बाद देश के लिए एक नायक के रूप में उभरे थे.