दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किर्जियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन का खिताब - वॉशिंगटन ओपन

वॉशिंगटन ओपन का एकल खिताब ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस के नाम रहा. उन्होंने फाइनल में रूस के डेनियल मेडवेडेव को मात दी.

champion

By

Published : Aug 5, 2019, 2:08 PM IST

वॉशिंगटन : ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने सोमवार को वॉशिंगटन ओपन का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है. किर्जियोस ने फाइनल में रूस के डेनियल मेडवेडेव को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से मात देकर ये खिताब अपने नाम किया.

मीडिया ने किर्जियोस के हवाले से लिखा, 'ये शायद मेरे जीवन का सबसे यादगार फाइनल है. मैंने कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक दिया. मैं काफी आगे बढ़ा हूं. ये पूरा सप्ताह शानदार रहा है. ये सप्ताह मैं कभी नहीं भूल सकता.'

डेनियल मेडवेडेव

उन्होंने कहा, 'बीते छह महीनों में मैं जितना आगे आया हूं वो शानदार है. मैं एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत कर रहा हूं.'

आपको बता दें किर्जियोस ने कुल 18 ऐस लगाए और इस मैच में कभी भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details