वॉशिंगटन : ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने सोमवार को वॉशिंगटन ओपन का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है. किर्जियोस ने फाइनल में रूस के डेनियल मेडवेडेव को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से मात देकर ये खिताब अपने नाम किया.
मीडिया ने किर्जियोस के हवाले से लिखा, 'ये शायद मेरे जीवन का सबसे यादगार फाइनल है. मैंने कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक दिया. मैं काफी आगे बढ़ा हूं. ये पूरा सप्ताह शानदार रहा है. ये सप्ताह मैं कभी नहीं भूल सकता.'