दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ATP ने निक किर्गियोस को किया 16 सप्ताह के लिए निलंबित

एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स ने निक किर्गियोस पर सिनसिनाटी मास्टर्स में आक्रामक व्यवहार व कोर्ट पर अपनी भड़ास निकालने के लिए 25000 डॉलर जुर्माना लगाने के बाद उन्हें 16 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है.

nick

By

Published : Sep 26, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:28 AM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर आक्रामक व्यवहार व कोर्ट पर अपनी भड़ास निकालने के लिए 25000 डॉलर जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें 16 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है. किर्गियोस पर ये निलंबन एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) की जांच के बाद लगाया गया है.

एटीपी ने एक बयान में कहा, "जांच में पाया गया है कि पिछले 12 महीनों में किर्गियोस का व्यवहार नियमों के उल्लंघन से संबंधित रहा है."

निक किर्गियोस
बयान में कहा गया है कि किर्गियोस अपने ऊपर लगे निलंबन के खिलाफ पांच दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- LA-LIGA : ओसाउना को हराकर शीर्ष पर पहुंची रियल मेड्रिड

24 वर्षीय किर्गियोस पर ये निलंबन सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान रूस के केरेन कचानोव के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच के दौरान अंपायर से बहस करने, दो रैकेट तोड़ने और खेल भावना के खिलाफ व्यवहार करने के लिए लगाया गया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details