कैनबरा:अमेरिका ओपन में से नाम वापस लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने फ्रेंच ओपन से बाहर होने के संकेत दिए हैं. किर्गियोस के अलावा स्पेन के राफेल नडाल ने कोविड-19 के कारण अमेरिका ओपन से नाम वापस ले लिया है वहीं विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने भी अमेरिकी ग्रैंड स्लैम में न खेलने का फैसला किया है.
निक किर्गियोस ने कहा, "मैं जानता हूं कि कई खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि अमेरिका ओपन में खेल के बड़े नाम देखे जाएंगे क्योंकि वह अपने स्वास्थ को जोखिम में डाल वहां खेलने नहीं जाएंगे."
उन्होंने कहा, "मैं नडाल के फैसले से हैरान नहीं हूं. मुझे लगता है कि वो फ्रेंच ओपन पर नजरे जमाए हुए हैं."