दिल्ली

delhi

नाओमी ओसाका बनीं चीन ओपन चैंपियन, एश्ले बार्टी को दी मात

By

Published : Oct 6, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 7:36 PM IST

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने चीन ओपन के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है.

OSAKA

बीजिंग :पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका ने वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराकर रविवार को चीन ओपन का खिताब जीत लिया. वर्ल्ड नंबर-4 ओसाका का इस साल ये तीसरा और कुल पांचवां करियर खिताब है. वहीं, सितंबर में अपने घर में पैन पैसेफिक ओपन का खिताब जीतने के बाद उनका ये लगातार दूसरा खिताब है.

देखिए वीडियो
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका ने फाइनल मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेटों में शानदार वापसी करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. जापानी खिलाड़ी ने करीब दो घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में बार्टी को 3-6, 6-3, 6-2 से मात दी.
नाओमी ओसाका

यह भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच ने जीता जापान ओपन का खिताब

21 वर्षीय ओसाका की पिछले अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद से ये लगातार 10वीं मैच जीत है. बार्टी ने इस साल ही ओसाका को नंबर एक पायदान से हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था.

Last Updated : Oct 6, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details