बीजिंग :पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका ने वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराकर रविवार को चीन ओपन का खिताब जीत लिया. वर्ल्ड नंबर-4 ओसाका का इस साल ये तीसरा और कुल पांचवां करियर खिताब है. वहीं, सितंबर में अपने घर में पैन पैसेफिक ओपन का खिताब जीतने के बाद उनका ये लगातार दूसरा खिताब है.
नाओमी ओसाका बनीं चीन ओपन चैंपियन, एश्ले बार्टी को दी मात - CHINA OPEN
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने चीन ओपन के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है.
![नाओमी ओसाका बनीं चीन ओपन चैंपियन, एश्ले बार्टी को दी मात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4671613-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
OSAKA
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच ने जीता जापान ओपन का खिताब
21 वर्षीय ओसाका की पिछले अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद से ये लगातार 10वीं मैच जीत है. बार्टी ने इस साल ही ओसाका को नंबर एक पायदान से हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था.
Last Updated : Oct 6, 2019, 7:36 PM IST