दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नाओमी ओसाका ने WTA फाइनल्स से नाम लिया वापस, जानिए क्या है वजह - डब्ल्यूटीए फाइनल्स

चोटिल होने की वजह से नाओमी ओसाका को डब्ल्यूटीए फाइनल्स से अपना नाम वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ओसाका के नाम वापस लेने से किकी बर्टेंस अब सीधा सेमीफाइनल खेलेंगी.

Osaka

By

Published : Oct 29, 2019, 6:52 PM IST

शेनझेन (चीन): वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नाओमी ओसाका ने दाए कंधे की चोट के कारण जारी डब्ल्यूटीए फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया है. वर्ल्ड नंबर-10 किकी बर्टेंस अब बाकी बचे मैचों में ओसाका की जगह कोर्ट पर उतेरगी. बर्टेंस का सामना मंगलवार शाम ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा.

वीडियो

ओसाका ने कहा,"मैं निराश हूं कि मुझे फाइनल्स से नाम वापस लेना पड़ा. शेनझेन में ये टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा है और ये साल का सबसे बड़ा डब्ल्यूटीए कार्यक्रम है. मैं इस टूर्नामेंट या अपने सीजन का अंत ऐसे नहीं करना चाहती थी. मुझे उम्मीद है कि स्वस्थ होने के बाद मैं अगले साल शेनझेन में जरूर वापस आऊंगी."

नाओमी ओसाका

ओसाका की जगह लेने के कारण बर्टेंस अब सीधा सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details