पेरिस :जापान की नाओमी ओसाका ने दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी पर बीजिंग में जीत से सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष तीन में वापसी की.
फ्रेंच ओपन की विजेता बार्टी 7096 अंक से शीर्ष स्थान पर काबिज हैं.
चीन ओपन के दौरान एशले बार्टी और नाओमी ओसाका उन्होंने दूसरे स्थान पर काबिज कैरोलिना प्लिस्कोवा पर अंकों का अंतर बढ़ा लिया है जिनके 6015 अंक हैं. ये भी पढ़े- जानें किस महीने में होगी अनम-असासुद्दीन की शादी, सानिया मिर्जा ने दी जानकारी
ओसाका 5621 अंक से एक पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं और उन्होंने बीजिंग में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची एलीना स्वितोलिना को चौथे स्थान पर खिसका दिया.
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका ने चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेटों में शानदार वापसी करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. जापानी खिलाड़ी ने करीब दो घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में बार्टी को 3-6, 6-3, 6-2 से मात दी थी.