नाओमी ओसाका को इस पॉपुलर मैगजीन में मिली जगह - मोहम्मद सलाह
जापान की टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर एक नाओमी ओसाका को पॉपुलर मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. ओसाका इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं.
naomi osaka
हैदराबाद:ओसाका की इस उपलब्धि पर टेनिस लेजेंड और 18 ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली क्रिस एवर्ट ने उऩकी प्रशंसा की है कि और कहा है कि आऩे वाले समय में उनका शानदार प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा.
वर्ल्ड नंबर एक ओसाका युएस ओपन जीत कर सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने अपने आदर्श रहे सेरेना विलियम्स को हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.वो ऐसा करने वाली पहली महिला जापानी टेनिस खिलाड़ी भी बनी थी.