दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मारिया सकारी को हरा ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दूसरे दौर में पहुंची - ओसाका

नाओमी ओसाका ने मारिया सकारी को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में 6-2, 6-7, 6-3 से हरा अगले दौर में जगह बनाई.

मारिया सकारी
मारिया सकारी

By

Published : Jan 7, 2020, 10:57 PM IST

ब्रिस्बेन: दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका ने तीन सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में मंगलवार को ग्रीस की मारिया सकारी को 6-2, 6-7, 6-3 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-4 ओसाका की पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन में प्री-क्वार्टर फाइनल के बाद से यह लगातार 12वीं जीत है.

22 साल की ओसाका अब दूसरे दौर में अमेरिका की सोफिया केनिन के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी.

अन्य मुकाबलों में आठवीं सीड मेडिसन कीज ने क्वालीफायर चेक गणराज्य की मेरी बौजकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनके सामने सैम सोसुर की चुनौती होगी.

मारिया सकारी

क्वालीफायर रूस की लियुडमिला सम्सोनोवा ने पहले ही दौर में एक बड़ा उलटफेर करते हुए 2017 की अमेरिकी ओपन चैंपियन अमेरिका की स्लोनी स्टीफंस को 6-4, 2-6, 6-3 से शिकस्त दी.

दूसरे दौर में सम्सोनोवा का सामना दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा से होगा, जिन्होंने रूस की एनासतासिया पावल्युचेंकोवा को 2-6, 6-1, 6-0 से मात दी.

वहीं, वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली रूस की मारिया शारापोवा अपने पहले दौर के मुकाबले में क्वालीफायर अमेरिका की जेनिफर बड्री से भिड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details