दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन क्वालीफायर : पहले दौर में मकोरका से भिड़ेंगे नागल

सुमित नागल ने इस सीजन में एटीपी टूर पर दो जीते और पांच मैच गंवाए हैं. वह 2020 में यूएस ओपन के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हार गए थे.

Sumit Nagal
Sumit Nagal

By

Published : May 24, 2021, 11:02 AM IST

पेरिस: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना मंगलवार को फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के पहले दौर में इटली के रॉबटरे मैकोरका से होगा. नागल फिलहाल दुनिया के 142वें नम्बर के खिलाड़ी हैं और उनका सामना पहली बार मकोरका (191वीं रैंकिंग) से होगा.

भारतीय ने इस सीजन में एटीपी टूर पर दो जीते और पांच मैच गंवाए हैं. वह 2020 में यूएस ओपन के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हार गए थे.

झज्जर में जन्मे इस खिलाड़ी को अभी रोलां गैरो में मुख्य दौर में जगह बनाना बाकी है.

प्रजनेश गुणेश्वरन, जो 149वें स्थान पर हैं, जर्मनी के ऑस्कर ओट्टे (152वें स्थान पर) से भिड़ेंगे, जबकि रामकुमार रामनाथन, जो वर्तमान में 215वें स्थान पर हैं, अमेरिका के माइकल मोमोह (168वें स्थान) के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेंगे.

सानिया के पुत्र के वीजा के लिए खेल मंत्रालय ने ब्रिटेन सरकार से मांगी मदद

महिला एकल स्पर्धा में अंकिता रैना का सामना सोमवार को शुरूआती क्वालीफाइंग मैच में ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा से होगा.

अंकिता को अभी किसी ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स इवेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाना बाकी है. इस साल की शुरूआत में, वह ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बनीं, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में डबल्स का पहला राउंड खेला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details