मेलबर्न: विश्व रैंकिंग पुरुष एकल वर्ग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण मंगलवार शाम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टीम मुकाबले से हट गए हैं. इस मुकाबले में नडाल को स्पेन की टीम का प्रतिनिधित्व करना था. नडाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा, "पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण मैंने अपनी टीम स्पेन के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि मैं यहां मेलबर्न में एटीपी कप के पहले मैच में नहीं खेल पाऊंगा. मुझे उम्मीद है कि मैं गुरुवार तक फिट हो जाऊंगा. हमारे पास एक मजबूत टीम है."
एटीपी टूर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के रोबटरे बतिस्टा अगुट को पहले एकल वर्ग मैच में एलेक्स डी मिनाउर से खेलना है जबकि वर्ल्ड नंबर-16 पॉब्लो कुरैनो बुस्टा दूसरे मैच में जॉन मिलमैन से भिड़ेंगे.