मोंट्रियल :मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल को 5 अगस्त से शुरू होने जा रहे एटीपी मोंट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में टॉप सीड दी गई. इस टूर्नामेंट से स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और रोजर फेडरर ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविच और फेडरर के न खेलने से नडाल के पास अपना खिताब बचाने का मौका होगा.
मोट्रियल मास्टर्स में राफेल नडाल को मिली टॉप सीड - मोंट्रियल मास्टर्स
टेनिस स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के एटीपी मोंट्रियल मास्टर्स टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद राफेल नडाल को इस टूर्नामेंट में टॉप सीड मिली है.
Rafel nadal
किर्गियोस ने वॉशिंगटन ओपन के फाइनल में जगह बनाई
रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट से इसलिए नाम वापस लिया है क्योंकि वो यूएस ओपन के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं.