दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या यूएस ओपन का टाइटल डिफेंड करने कोर्ट पर उतरेंगे राफेल नडाल ?

पिछले महीने कोरोना वायरस महामारी के चलते यूएस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. राफा ऐसे में यूएस जाकर अपनी सेहत को खतरे में डालना नहीं चाह रहे होंगे.

rafael nadal
rafael nadal

By

Published : Jul 15, 2020, 1:31 PM IST

मैड्रिड:जहां एक तरफ टेनिस वापसी की ओर अग्रसर हो रहा है वहीं कुछ खबरे ये भी आ रही है कि टेनिस के महान खिलाड़ियों में से एक राफेल नडाल कुछ टूर्नामेंट्स से अपना नाम वापस ले रहे हैं. वर्ल्ड नंबर 2 राफेल नडाल अभी होने वाले 4 टूर्नामेंट में से 3 के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. ये तानों ही टूर्नामेंट एक के बाद एक होंगे जिसमें खिलाड़ियों को आराम करने का कोई समय नहीं मिलेगा.

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद यूरोप के खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया था. वहीं नडाल ने भी क्ले कोर्ट पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. बता दें कि टेनिस के नए कैलेंडर के अनुसार सिनसिनाटी ओपन और यूएस ओपन के साथ टेनिस की वापसी होनी है. वो दोनों ही टूर्नामेंट हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं लेकिन राफेल नडाल को क्ले कोर्ट पर प्रैक्टिस करते देखा गया है.

आखिर क्यों राफेल नडाल ले सकते हैं यूएस ओपन से नाम वापस ?

पिछले महीने कोरोना वायरस महामारी के चलते यूएस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. राफा ऐसे में यूएस जाकर अपनी सेहत को खतरे में डालना नहीं चाह रहे होंगे और वो यूरोप में ही रहकर क्ले टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे होंगे. इसके अलावा नई रैंकिग सिस्टम के हिसाब से नडाल अगर यूएस ओपन का हिस्सा बनते हैं तो वो 2000 प्वाइंट्स गवां सकते हैं ऐसे में वो ये नुकसान झेलना नहीं चाह रहे होंगे. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि नडाल ने हाल ही में मैड्रिड ओपन खेलना कन्फर्म किया था जिसके तुरंत बाद यूएस ओपन शुरू होगा जो नडाल के लिए काफी थका देने वाला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details