मैड्रिड:जहां एक तरफ टेनिस वापसी की ओर अग्रसर हो रहा है वहीं कुछ खबरे ये भी आ रही है कि टेनिस के महान खिलाड़ियों में से एक राफेल नडाल कुछ टूर्नामेंट्स से अपना नाम वापस ले रहे हैं. वर्ल्ड नंबर 2 राफेल नडाल अभी होने वाले 4 टूर्नामेंट में से 3 के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. ये तानों ही टूर्नामेंट एक के बाद एक होंगे जिसमें खिलाड़ियों को आराम करने का कोई समय नहीं मिलेगा.
लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद यूरोप के खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया था. वहीं नडाल ने भी क्ले कोर्ट पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. बता दें कि टेनिस के नए कैलेंडर के अनुसार सिनसिनाटी ओपन और यूएस ओपन के साथ टेनिस की वापसी होनी है. वो दोनों ही टूर्नामेंट हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं लेकिन राफेल नडाल को क्ले कोर्ट पर प्रैक्टिस करते देखा गया है.