दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French Open : नडाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - Alexander Zverev

लाल बजरी के बादशाह नाम से मशहुर राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में 20 साल के युवा खिलाड़ी सेबेस्टियन कोरडा को 6-1, 6-1, 6-2 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई.

नडाल
नडाल

By

Published : Oct 4, 2020, 8:27 PM IST

पेरिस: अपने 13वें खिताब की तलाश में लगे स्पेन के राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

12 बार के चैंपियन नडाल ने रविवार को पुरुष एकल के चौथे दौर में क्वालीफायर अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा को सीधे सेटों में हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया.

लाल बजरी के बादशाह नडाल ने 20 साल के युवा खिलाड़ी कोरडा को 6-1, 6-1, 6-2 से पराजित किया. स्पेनिश खिलाड़ी ने एक घंटे और 55 मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया.

युवा खिलाड़ी सेबेस्टियन कोरडा

दूसरी सीड नडाल लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन जीतने तलाश में लगे हुए हैं. क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना एलेक्जेंडर ज्वेरेव और जेनिक सिनर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने जीत के बाद युवा खिलाड़ी कोरडा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "वास्तव में सेबेस्टियन का भविष्य काफी उज्जवल होगा. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और अभी 20 साल के ही हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details