दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक में खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं नडाल - Olympics 2021

नडाल ने कहा, "सामान्य समय में ओलंपिक खेल हमेशा मेरी मुख्य प्राथमिकता होते थे. मौजूदा समय में ओलंपिक अब भी प्राथमिकता है लेकिन चीजें बदल गई हैं. हम लगभग डेढ़ साल से इस महामारी से जूझ रहे हैं और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं फैसला थोड़े समय को ध्यान में रखकर लूंगा."

Rafael Nadal
Rafael Nadal

By

Published : May 12, 2021, 8:59 AM IST

रोम: दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्वीकार किया है कि वह सुनिश्चित नहीं है कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे या नहीं क्योंकि खेलों के महाकुंभ की शुरुआत से कुछ महीने पहले तक भी जापान में महामारी नियंत्रण में नहीं है.

नडाल को इटैलियन ओपन के अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को मेजबान देश यानिक सिनर से भिड़ना है.

सिनर ने इस साल मियामी ओपन के रूप में अपने पहले मास्टर्स फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन का तैयारी टूर्नामेंट जीता और पिछले महीने बार्सीलोना ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

नडाल ने कहा, "सामान्य समय में ओलंपिक खेल हमेशा मेरी मुख्य प्राथमिकता होते थे. मौजूदा समय में ओलंपिक अब भी प्राथमिकता है लेकिन चीजें बदल गई हैं. हम लगभग डेढ़ साल से इस महामारी से जूझ रहे हैं और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं फैसला थोड़े समय को ध्यान में रखकर लूंगा."

WTA Rankings में सबालेंका चौथे नंबर पर पहुंची

उन्होंने कहा, "मैं अगले छह महीने नहीं बल्कि कुछ हफ्तों का ही कार्यक्रम बना रहा हूं. यह सब कुछ बदलती चीजों पर निर्भर करेगा और मेरा शरीर तथा दिमाग कैसे प्रतिक्रिया देता है क्योंकि मैं पहले ही 35 बरस का हो चुका हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details