पेरिस:शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1 हरा दिया है.
नडाल ने अपने कैरियर में 86 खिताब जीते हैं जिनमें 35 मास्टर्स खिताब है लेकिन यहां 13 साल पहले फाइनल हार चुके हैं.
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल बुधवार को 1000 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. अब उनका सामना स्पेन के ही पाब्लो कारेनो बस्टा से होगा.
अन्य मुकाबलों में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने तीन घंटे तक चले मैच में फ्रांस के गैर वरीय एड्रियन मानारिनो को 7-6, 6-7, 6-4 से हराया. अब उनका सामना तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका से होगा जिसने रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को 1-6, 6-4, 6-3 से मात दी.
वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने 16वीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डे मिनाउर को 5-7, 6-2, 6-2 से हराया. अब वो छठी रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन से खेलेंगे.
कनाडा के मिलोस राओनिच ने अमेरिकी क्वालीफायर माकोर्स गिरोन को 7-6, 6-2 से मात दी. अब वो फ्रांस के गैर वरीय यूगो हम्बर्ट से खेलेंगे जिसने पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया.