दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'नडाल जीत सकते हैं पहला ATP फाइनल्स खिताब' - फेडरर

पूर्व टेनिस कोच टोनी नडाल का मानना है कि राफेल नडाल लंदन में होने वाले नीटो एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत सकते हैं. उन्होंने कहा है कि नडाल बेहतरीन ट्रेनिंग कर रहे हैं.

Nadal

By

Published : Oct 25, 2019, 9:18 PM IST

मेड्रिड: स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल के चाचा और पूर्व कोच टोनी नडाल ने शुक्रवार को कहा कि नडाल बेहतरीन ट्रेनिंग कर रहे हैं और इस सीजन की बेहतरीन समाप्ति करेंगे.

टोनी ने कहा,"राफेल लंदन में होने वाले नीटो एटीपी फाइनल्स जीत सकते हैं. हालांकि, ये बहुत मुश्किल होगा क्योंकि वहां मेदवेदेव, जोकोविक और फेडरर भी होंगे."

राफेल नडाल और टोनी नडाल

टोनी ने कहा सीजन के अंतिम दिनों में नडाल की स्थिति बहुत अच्छी है.

उन्होंने कहा,"मैंने मोया के स्थान पर कुछ दिन नडाल को ट्रेनिंग दी और मैं समझता हूं कि वो बहुत बेहतरीन खेल रहे हैं."

पूर्व कोच टोनी नडाल

एटीपी फाइनल्स का आखिरी संस्करण दिसंबर में लंदन के ओ2 एरेना में खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता को पहले टेनिस मास्टर्स कप के नाम से जाना जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details