मेड्रिड: स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल के चाचा और पूर्व कोच टोनी नडाल ने शुक्रवार को कहा कि नडाल बेहतरीन ट्रेनिंग कर रहे हैं और इस सीजन की बेहतरीन समाप्ति करेंगे.
टोनी ने कहा,"राफेल लंदन में होने वाले नीटो एटीपी फाइनल्स जीत सकते हैं. हालांकि, ये बहुत मुश्किल होगा क्योंकि वहां मेदवेदेव, जोकोविक और फेडरर भी होंगे."