दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिट्स प्रदर्शनी टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैच से हटे मरे

एंडी मरे चोट सात महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद ब्रिट्स प्रदर्शनी टूर्नामेंट से टेनिस में वापसी कर रहे थे.

एंडी मरे

By

Published : Jun 28, 2020, 9:37 PM IST

लंदन:ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ब्रिट्स प्रदर्शनी टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच से हट गए हैं. लॉन टेनिस एसोसिएशन (एलटीए) ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

एलटीए ने अपनी वेबसाइट पर कहा,"एंडी मरे, कैमरोन नॉरी के साथ होने वाले तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच से हट गए हैं. उनकी जगह अब जेम्स वार्ड लेंगे."

एंडी मरे

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मरे चोट के कारण सात महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद इस चैरिटी टूर्नामेंट से टेनिस में वापसी कर रहे थे. इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई जैमी ने किया है.

33 वर्षीय मरे ने पिछले पांच दिन के दौरान चार मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने लियाम ब्रोअडी और वार्ड को हराया था, लेकिन शनिवार को सेमीफाइनल में उन्हें डेन इवांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

तीन बार ओलंपिक चैंपियन मरे ने हाल में कहा था कि सामाजिक दूरी के नियमों के अभाव के कारण नोवाक जोकोविक के एड्रिया टूर ने टेनिस को बदनाम कर दिया है.

आपको बता दें वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित करने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी. टूर का पहला चरण बेलग्रेड में खेला गया था जबकि दूसरा चरण क्रोएशिया के जडर में हुआ.

जोकोविक से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. जिसके बाद जोकोविच ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए माफी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details