दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस: मैड्रिड ओपन से बाहर हुईं चोटिल मुगुरुजा - मुगुरुजा

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज मुगुरुजा को चोट के कारण ही इस महीने की शुरूआत में चार्ल्सटन में तीसरे राउंड से हटना पड़ा था.

Muguruza pulls out of Madrid Open as Barty cruises into 2nd round
Muguruza pulls out of Madrid Open as Barty cruises into 2nd round

By

Published : Apr 30, 2021, 4:30 PM IST

मैड्रिड: स्पेन की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा ने कहा है कि चोटिल के कारण वह मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगी.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज मुगुरुजा को चोट के कारण ही इस महीने की शुरूआत में चार्ल्सटन में तीसरे राउंड से हटना पड़ा था.

मुगुरुजा ने कहा, "यह सबसे बुरी खबर है और किसी भी खिलाड़ी के लिए फैसला लेना यह सबसे मुश्किल है. टूर्नामेंट में वापसी करने और ठीक होने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैं एक सप्ताह पहले ही यहां पहुंच गई थी ताकि मैं यहां की परिस्थितियों से अवगत हो सकूं. लेकिन स्कैन से पता चला है कि मैं प्रतिस्पर्धा करने के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं और चिकित्सा सिफारिश के आधार पर मुझे आराम करने के लिए कहा गया है। यह एक आसान निर्णय नहीं है और यह एक बहुत बड़ी निराशा है."

मैड्रिड ओपन में महिला एकल के पहले दिन स्विटजरलैंड की जिल टिचमैन ने दो घंटे और 33 मिनट तक चले मुकाबले में चौथी सीड एलिना स्वीतोलिना को 2-6, 6-4, 7-6 (5) से मात दी.

अन्य मुकाबलों में पूर्व वल्र्ड नंबर 1 एंजेलिक केर्बर ने रोलां गैरों की पूर्व फाइनलिस्ट मकेर्टा वोंद्रुसोवा को 7-6 , 6-1 से जबकि टॉप सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने शेल्बी रोजर्स को 6-2, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details