दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Dubai Tennis Championships: क्रेजसिकोवा को हराकर मुगुरुजा बनीं चैंपियन

मोंटेरेई में अप्रैल 2019 में खिताब जीतने के बाद मुगुरुजा की यह पहली खिताबी जीत है.

मुगुरुजा
मुगुरुजा

By

Published : Mar 14, 2021, 11:48 AM IST

दुबई :गरबाइन मुगुरुजा ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में बारबरा क्रेजसिकोवा को सीधे सेटों में हराकर लगभग दो साल के खिताबी सूखे को खत्म किया.

देखिए वीडियो

स्पेन की दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और नौवीं वरीय मुगुरुजा ने चेक गणराज्य की युगल विशेषज्ञ को 7-6, 6-3 से शिकस्त दी.

मोंटेरेई में अप्रैल 2019 में खिताब जीतने के बाद मुगुरुजा की यह पहली खिताबी जीत है.

यह भी पढ़ें- बासिलाशविली ने बतिस्ता आगुत को हराकर जीता कतर ओपन का खिताब

मुगुरुजा के करियर का यह आठवां एकल खिताब है जिसमें 2016 में रोलां गैरो और 2017 में विंबलडन के रूप में दो ग्रैंडस्लैम खिताब भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details