मोंटे कार्लो: विश्व के दो स्टार टेनिस खिलाड़ी डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल और टॉप सीडेड नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को पहले राउंड में बाई मिला था, लेकिन दोनों ने उसके बाद शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
11 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाले राफेल नदाल ने प्री-क्वार्टर मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगॉर दिमित्रोव को आसानी से सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया. इस जीत के साथ हीं नडाल ने एक अनोखा रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में बना लिया है. वो इस टूर्नामेंट में लगातार 23 सेट जीत चुके हैं. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना गिडो पेला से होगा.