मोनाको: विश्व के नम्बर-13 फ्रांसीसी टेनिस स्टार गेल मोनफिल्स ने रविवार को पिंडली की चोट के कारण मोंटे कार्लो मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया. 34 वर्षीय ने ट्विटर पर घोषणा की, मैं पिछले दस दिनों से अपनी पिंडली में दर्द महसूस कर रहा हूं और यह कल (शनिवार) को और खराब हो गया.
वर्ल्ड नंबर-13 को आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेले थे, जहां उनको फिनलैंड के एमिल रुशुवोरी के खिलाफ पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था.