मियामी: हुबर्ट हुरकाज ने सितसिपास को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
हुरकाज का सेमीफाइनल में गैर वरीयता प्राप्त अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा और रूस के आंद्रे रूबलेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से सामना होगा.
हुरकाज ने मैच के बाद कहा, "मैं चुनौती देने की कोशिश कर रहा था जैसा मैंने किया. मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने में कामयाब रहा. ये मेरे लिए काफी बड़ा है क्योंकि ये मेरा पहला मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल होगा, विशेषकर मियामी ओपन में."
ये भी पढ़ें- मैं ऐसे भारतीय क्रिकेटरों को जानता हूं जो 'द हंड्रेड' और दूसरे लीग में खेलना चाहते हैं: मोर्गन
इससे पहले विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके गुरुवार को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-3 से हराया.
विश्व रैंकिंग में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुकी बार्टी खिताबी मुकाबले में बियांका आंद्रेस्कू और मारिया सकारी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी.