मुंबई : भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिका से निकाह किया था. सानिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शोएब से वे कब और कैसे मिलीं और किस तरह तकदीर के कारण उनकी शादी हुई.
शोएब से पहली बार उस जगह पर मिली जहां शाम को जानवर भी नहीं दिखते : सानिया मिर्जा - SANIA MIRZA
सानिया मिर्जा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उनको लगता था कि शोएब मलिक से तकदीर ने उनको मिलवाया लेकिन वो गलत थीं.
Shoaib Malik
यह भी पढ़ें- इस तरह ट्रोलर्स को सबक सिखाती हैं सानिया मिर्जा
सानिया और शोएब की शादी 12 अप्रैल 2010 में हैदराबाद में हुई थी. उसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में रस्में हुई थीं. अब वे उनका एक बेटा भी जिसका जन्म 2018 में हुआ था. उसका नाम उन्होंने इजहान मिर्जा मलिक रखा है.