मेलबर्न :एलिस मर्टेंस और अरेना सबालेंका ने चेक गमराज्य की जोड़ी बारबोरा क्रेजसीकोवा और कैटरीना सिनिआकोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग में फाइनल मुकाबला जीत कर 6-2, 6-3 से जीत हासिल की. आपको बता दें कि ये इस जोड़ी की दूसरी ग्रैंड स्लैम फाइनल में जीत है.
इससे पहले दोनों ने 2019 यूएस ओपन जीता था. 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत उनकी कुल पांचवीं जीत है. गौरतलब है कि अब ये दोनों एक साथ ग्रैंड स्लैम में डबल्स के कैटेगरी में भाग नहीं लेंगी. 2021 में अब सबालेंका को सिंगल्स पर फोकस करना है.
सबालेंका ने जीत के बाद कहा, "अब मुझे अपने सिंग्ल्स पर फोकस करना है." हालांकि वे दुबई और मियामी में होने वाले डब्ल्यूटीए इवेंट्स में हिस्सा लेंगी.