दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: सेंट पीटर्सबर्ग ओपन से बाहर हुए डेनिल मेदवेदेव, गुस्से में तोड़ा रैकेट - डेनिल मेदवेदेव news

मेदवेदेव ने अपनी खुद की सर्विस पर प्वाइंट गवांने पर रैकेट तोड़ा जिसको लेकर फिलहाल वो चर्चा में बने हुए हैं.

MEDVEDEV SMASHES RACQUET IN ST. PETERSBURG LOSS
MEDVEDEV SMASHES RACQUET IN ST. PETERSBURG LOSS

By

Published : Oct 16, 2020, 1:21 PM IST

सेंट पीटर्सबर्ग:अमेरिका के रीली ओपेलका ने मौजूदा चैंपियन डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ आखिरी सेट में चार ब्रेक प्वाइंट बचाकर सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

जिसके बाद मेदवेदेव को गुस्सा आया और उन्होंने अपना रैकेट तोड़ दिया.

मेदवेदेव ने अपनी खुद की सर्विस पर प्वाइंट गवांने पर रैकेट तोड़ा जिसको लेकर फिलहाल वो चर्चा में बने हुए हैं.

मेदवेदेव का ये करना इतिहास में दर्ज हो गया क्योंकि अकसर मेदवेदेव को अपने शांत स्वाभाव के लिए जाना जाता है.

बता दें कि ओपेलका ने पहला सेट गंवाने के बाद विश्व में छठी रैंकिंग के मेदवेदेव को 6-2, 7-5, 6-4 से हराया.

मेदवेदेव ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में डॉमिनिक थीम से हारने के बाद जो चार मैच खेले हैं उनमें से तीन में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा.

इस बीच उन्होंने एकमात्र जीत सेंट पीटर्सबर्ग के पहले दौर में रिचर्ड गास्केट के खिलाफ दर्ज की.

डेनिल मेदवेदेव

ओपेलका क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच का सामना करेंगे. इस क्रोएशियाई खिलाड़ी ने रूस के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले रोमन सैफुलियन को 6-3, 7-5 से हराया.

कनाडा के दूसरी वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव को बेलारूस के क्वालीफायर इलिया इवाशका को 6-1, 6-4 से हराने में खास परेशानी नहीं हुई. वह क्वार्टर फाइनल में स्टैन वावरिंका का सामना करेंगे.

आंद्रे रूबलेव ने पहला सेट गंवाने के बाद उगो हंबर्ट को 4-6, 6-4, 7-5 से पराजित किया. उन्हें अब ब्रिटेन के कैमरन नोरी से भिड़ना है.

कारेन खाचनोव ने हमवतन रूसी खिलाड़ी असलान करात्सेव को 4-6, 7-5, 6-3 से हराया जबकि मिलोस राओनिच ने अलेक्सांद्र बुबलिक को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details