रोम: वर्ल्ड नंबर-25 फ्रांस के लुकास पाउइले सोमवार को इटली ओपन के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए. लुकास को वर्ल्ड नंबर-33 इटली के माटेयो बारेटिनी ने मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया.
इटली के खिलाड़ी ने लुकास को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हरा टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
जाइल्स सिमोन भी पहले ही दौर में हुए बाहर
वहीं फ्रांस के एक और खिलाड़ी जाइल्स सिमोन भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. उन्हें जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने मात दी. जर्मनी के खिलाड़ी ने जाइल्स को 6-2, 3-6, 6-3 से मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया.