दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस : शारापोवा ने फ्रेंच ओपन से नाम लिया वापस

महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. चोट के चलते ही वो इस महीने इटेलिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाई थी.

Maria Sharapova

By

Published : May 16, 2019, 1:12 PM IST

लंदन:पूर्व विश्व नंबर-1 रूस की मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट के चलते फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा इस साल जनवरी के बाद से एक भी मैच नहीं खेली हैं. फरवरी में उनका एक छोटा सा आपरेशन भी हुआ था. चोट के चलते ही वो इस महीने इटेलिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाई थी.

दो बार की रोलैंड गारोस चैंपियन शारापोवा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो 26 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने नहीं जा रही हैं.

मारिया शारापोवा

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,"आज फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले रही हूं. कभी-कभी सही फैसला लेना आसान नहीं होता. अच्छी बात ये है कि अभ्यास के लिए मैं कोर्ट पर लौट आई हूं और धीरे-धीरे अपने कंधे की ताकत प्राप्त कर रही हूं. मैं पेरिस को बहुत मिस करूंगी."

महिला टेनिस : इटली ओपन से बाहर हुई सेरेना विलियम्स

आपको बता दें साल 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली शारापोवा ने ड्रग्स मामले में 15 महीने के प्रतिबंध के बाद अप्रैल 2017 में कोर्ट पर वापसी की थी.

गौरतलब है कि पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में उन्हें तीसरी सीड स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से 2-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details