दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस स्टार मारिया ने की अपने बॉयफ्रेंड से सगाई, शेयर किया Video - Maria Sharapova and Alexander Gilkes

मारिया शारापोवा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो के जरिए अपनी सगाई की घोषणा कर दी थी.

Maria Sharapova
Maria Sharapova

By

Published : Dec 18, 2020, 7:40 PM IST

हैदराबाद :पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने गुरुवार को अपने बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर गिल्क्स के साथ सगाई कर ली है. गिल्क्स एक ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं. 33 वर्षीय मारिया ने फरवरी में टेनिस से संन्यास ले लिया था.

यह भी पढ़ें- मेसी ने फीफा बेस्ट प्लेयर के लिए रोनाल्डो को नहीं किया अपनी टॉप 3 में शामिल

मारिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो के जरिए अपनी सगाई की घोषणा कर दी थी. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था- जब से हम मिले हैं तब से ही मेरी हां है. ये हमारा छोटा सा राज था, है ना.

अक्टूबर 2018 में दोनों को पब्लिकली देखा गया था. ब्रिटिश बिजनेसमैन प्रिंस हैरी, प्रिंस विलियम और केट मिटलटन के करीबी दोस्त हैं. गिल्क्स पहले प्रिंस हैरी की दोस्त और फैशन डिजाइनर मिशा नुनू से शादी की थी.

मारिया ने भी अपना बिजनेस शुरू किया था. उन्होंने कैंडी का बिजनेस शुरू किया था जिसका नाम उन्होंने 'शुगरपोवा' रखा था. इस साल फरवरी में गिल्क्स ने मारिया की वाइट्स में टेनिस खेलते हुए फोटो शेयर की थी जिसमें वे उनको ट्रिब्यूट दे रहे थे.

यह भी पढ़ें- सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिए : शेन वॉर्न

उन्होंने कैप्शन में लिखा था- सबसे दयालु और प्रोफेशनल व्यक्ति, तुम हो मारिया, और ये सब तुम्हारे अगले चैप्टर में जारी रहेगा. आशा करता हूं कि तुम हम सबको अपनी नम्रता, ताकत और फोकस के कारण याद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details