मेलबर्न: मार्टिना नवरातिलोवा और जॉन मैकेनरो जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों ने दिग्गज महिला टेनिस प्लेयर मार्गरेट कोर्ट के उस बयान की आलोचना कि जिसमें उन्होंने समलैंगिकता के खिलाफ विचार व्यक्त किए थे.
कोर्ट ने 1970 में कैलेंडर वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए था जिसके 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मार्गरेट कोर्ट परिसर' में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
सबसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली मार्गरेट को इस दौरान ऑस्ट्रेलियन ओपन की प्रतिकृति भेंट की गई. इस दौरान 77 साल की कोर्ट ने कहा, 'मेरे में आप जैसा देखेंगे वैसा वापस पाएंगे.'
चर्च की पादरी बन चुकीं कोर्ट इससे पहले साउथ अफ्रीका की रंगभेद नीति का समर्थन कर चुकी हैं और,'टेनिस समलैंगिकों से भरा है' जैसे बयान देने के साथ उन्होंनें ट्रांसजेंडर के बच्चों को 'शैतान की देन' करार दिया.