दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेड्रिड ओपन: वर्ल्ड नम्बर-2 ओसाका हारीं - टेनिस

ओसाका को चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने 6-4, 3-6, 6-1 से हराया. इस सीजन में टॉप-5 खिलाड़ियों पर मुचोवा की यह तीसरी जीत है.

Madrid Open: World No.2 Osaka shocked
Madrid Open: World No.2 Osaka shocked

By

Published : May 2, 2021, 6:23 PM IST

मेड्रिड:वर्ल्ड नम्बर-2 जापान की नाओमी ओसाका को रविवार को यहां जारी मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा.

ओसाका को चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने 6-4, 3-6, 6-1 से हराया. इस सीजन में टॉप-5 खिलाड़ियों पर मुचोवा की यह तीसरी जीत है.

मुचोवा ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाली ओसाका क हराने के लिए एक घंटे 49 मिनट समय लिया.

सोमवार को ही मुचोवा को डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष-20 में जगह मिली है और इसमें शामिल होने के साथ ही मुचोवा ने ओसाका को हराते हुए टॉप-5 खिलाड़ियों के खिलाफ करियर की 10वीं जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details