चार्लेस्टन : शुक्रवार को मैडिसन कीज ने अमेरिका की स्लोन स्टीफंस को हराकर चार्लेस्टन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मैडिसन कीज ने स्लोन स्टीफंस को 7-6, 4-6, 6-2 से हराया. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.
चार्लेस्टन ओपन : मैडिसन कीज ने स्लोन स्टीफंस को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह - टेनिस
मैडिसन कीज ने अमेरिका की स्लोन स्टीफंस को हराकर चार्लेस्टन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मैडिसन कीज ने स्लोन स्टीफंस को 7-6, 4-6, 6-2 से हराया.
keys
दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला. पहले सेट के टाइ ब्रेकर में कीज ने 4-0 से बढ़त बना ली थी. फिर स्टीफंस दूसरे और तीसरे सेट पॉइंट्स में भी पीछे रह गईं थीं.
जीत के बाद कीज ने कहा,"अपनी सहेली के खिलाफ खेलना हमेशा ही कठिन होता है. गेम बहुत उतार चढ़ाव से गुजर रहा था, लेकिन मैच अच्छा था."