नई दिल्ली:भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) और भारतीय खेल प्राधीकरण (SAI) द्वारा संयुक्त रूप प्रशिक्षकों के लिए आयोजित किए गए एक वेबीनार में कहा कि लॉकडाउन के दौरान ध्यान कुछ नया सीखने पर होना चाहिए.
कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है जिसे एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है.
एआईटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर पेस के हवाले से लिखा गया है, "लॉकडाउन के समय जरूरी है कि आप कुछ नई चीजें सीखें." पेस ने यह बात टेनिस से दूर रहते हुए समय का उपयोग कैसे करें इस सवाल के जवाब में कही.
18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता से पूछा गया कि 46 साल की उम्र में भी उन्हें खेलने के लिए कौनसी चीज प्रेरित करती है.