नई दिल्ली : टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस ने खेल से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब वे अपने अनुभव के बूते जीत दर्ज करते हैं लेकिन टीम के हितों को देखते हुए एक साल से ज्यादा नहीं खेलना चाहते. पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप जीत के बाद लौटे पेस मीडिया से बात कर रहे थे.
पेस ने कहा, 'मैं 46 साल का हो चुका हूं और मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए. युवा टीम तैयार करना महत्वपूर्ण है.'
पाकिस्तान जाकर खेलने से जुड़े सवाल के जवाब में लिएंडर ने कहा कि देश के लिए जब हम खेलते हैं तो किसी खिलाड़ी के लिए ये बात मायने नहीं रखती कि मुकाबला कहां खेला जा रहा है.
लिएंडर पेस ने दिए संन्यास के संकेत कहा- मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए - Leander Paes gave the sign of retirement - now I should replace the new generation
लिएंडर पेस ने कहा है कि मैं 46 साल का हो चुका हूं और मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए. युवा टीम तैयार करना महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़े- बार्टी ने लगातार तीसरी बार जीता ऑस्ट्रेलियन टॉप टेनिस अवॉर्ड
उन्होंने कहा, 'जब हम देश के लिए खेलते हैं तो हमारे लिए ये बात मायने नहीं रखती कि मुकाबला कहां खेला जा रहा है. हम कहां खेल रहे हैं और किसके खिलाफ खेल रहे हैं, ये मायने नहीं रखता. असोसिएशन ने जब मुझे पूछा था कि क्या मैं इस्लामाबाद में खेलने को तैयार हूं तो मैंने हां कहा था.'
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप का मुकाबला कजाकिस्तान में हुआ था जिसे भारत ने 4-0 से एकतरफा अंदाज में जीता.