दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'नवरातिलोवा की प्रेरणा से अभी तक खेल रहा हूं'

लिएंडर पेस ने एक कार्यक्रम में कहा है कि, ' नवरातिलोवा ने मुझे शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझाया और यही वजह है कि मेरा करियर इतना लंबा खिंचा.'

Laender paes

By

Published : Oct 16, 2019, 10:12 AM IST

मुंबई: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह अगर अब भी एटीपी टूर में खेल रहे हैं तो इसका श्रेय मार्टिना नवरातिलोवा को जाता है जिन्होंने उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित किया.

अपने करियर में 18 एकल सहित 59 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली नवरातिलोवा ने अपने करियर के अंतिम दौर में पेस के साथ जोड़ी बनाई थी. उन्होंने अपने दस मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो -विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2003 में पेस के साथ जीते थे. वह टूर में तब सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थी और 50 साल के करीब पहुंचने के बावजूद सक्रिय थी. पेस अभी 46 साल के हैं.

पेस ने कहा, "नवरातिलोवा ने मुझे शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझाया और यही वजह है कि मेरा करियर इतना लंबा खिंचा."

लिएंडर पेस

उन्होंने कहा, "नवरातिलोवा फिटनेस और जिम (में कसरत) को एक नए स्तर तक ले गई. नवरातिलोवा के साथ तीन साल तक खेलने और उसके करीब होने से मुझे अपने करियर में मदद मिली और 46 साल में भी मैं खुद को, अभ्यास के अपने तरीकों, अपने खानपान और फिटनेस को नया स्वरूप देता रहता हूं."

पेस ने स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ भी सफल जोड़ी बनाई और उन्होंने उनकी भी जमकर तारीफ की.

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "हिंगिस ने मुझे तकनीक के बारे में काफी कुछ सिखाया क्योंकि मैं खुद को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं बल्कि एथलीट मानता था. हिंगिस के ग्राउंड स्ट्रोक्स, तकनीक, वॉली या केवल तकनीक बेजोड़ थी. उसके साथ खेलने के लिये मैं घंटों अभ्यास करता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details