वॉशिंगटन डीसी : लेवर कप का चौथा सीजन जो 25 से 27 सितंबर-2020 को होना था उसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट को रोजर फेडरर की मैनेजमेंट कंपनी टीडी गार्डन ने शुरू किया था. अब ये टूर्नामेंट 24 से 26 जुलाई-2021 को खेला जाएगा.
हालात को देखते हुए सही फैसला
एक महीना पहले फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर तक स्थगित कर दिया था, जिसका मतलब ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट और लीवर कप की तारीखें एक साथ पड़ती. फेडरर ने लीवर कप तारीखों में बदलाव को दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक करार दिया लेकिन हालात को देखते हुए इसे सही भी कहा.