सिडनी: एलेक्स डि मिनौर और निक किर्गियोस ने मिलकर जेमी मुरे और जो सालीस्बरी की ब्रिटिश जोड़ी को निर्णायक युगल में पराजित कर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 जीत दिलाई और टीम को एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेटन हेविट ने दोनों एकल खिलाड़ियों को युगल में उतारने का जुआ खेला और इन दोनों ने टाईब्रेकर में अनुभवी ब्रिटिश जोड़ी पर 3-6 6-3 18-16 से जीत दिलाई.
ATP CUP: किर्गियोस और डि मिनौर की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया - Alex de Minaur and Nick Kyrgios
ऑस्ट्रेलियाई टीम एटीपी कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब ऑस्ट्रेलिया टीम अब शुक्रवार को राफेल नडाल की स्पेन और बेल्जियम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.
AUSTRALIA TEAM
ये भी पढ़े- एएसबी क्लासिक: क्रिस्टिना मैक्हेल को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुचीं सेरेना विलियम्स
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब शुक्रवार को राफेल नडाल की स्पेन और बेल्जियम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.
Last Updated : Jan 9, 2020, 8:37 PM IST