पेरिस : टूर्नामेंट में 26वीं वरीयता प्राप्त कोंटा ने पिछले साल की उपविजेता को 6-1, 6-4 से मात दी. सेमीफाइनल में उनका सामना चेक गणराज्य की युवा खिलाड़ी मार्केटा वोनड्रोयूसोवा या क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से होगा.
कोंटा 36 साल बाद फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनी - योहाना कोंटा
योहाना कोंटा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सलोने स्टीफेंस को शिकस्त देकर पिछले 36 साल में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं.
Johanna Konta
कोंटा से पहले जो डूरे 1983 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी ब्रिटिश महिला खिलाड़ी थी. कोंटा की ये उपलब्धि और भी खास है क्योंकि इससे पहले वो टूर्नामेंट में चार बार भाग ले चुकी है लेकिन एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी.
Last Updated : Jun 5, 2019, 6:13 PM IST