मेलबर्न:ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने शनिवार को कहा कि आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया. सोफिया ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को मात दे ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी उठाई.
वर्ल्ड नंबर-15 केनिन ने वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया. ये मैच दो घंटे तीन मिनट तक चला.
केनिन ने मैच के बाद कहा,"मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि आखिरकार मेरा सपना पूरा हो गया. मैं इस सुखद एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं काफी भावुक हूं. सपने सचे होते हैं, मेरा भी हुआ है."
केनिन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेल रही थीं. वहीं ये उनका तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन था. 2018 में वो पहले और 2019 में वो दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गई थीं.
उन्होंने कहा,"पिछले दो सप्ताह मेरी जीवन के सबसे खास समय रहे हैं. जिन्होंने मेरा समर्थन किया खासकर मेरे पिता की मैं शुक्रगुजार हूं. मैं मुगुरुजा को बधाई देती हूं. ये शानदार मैच रहा."
मुगुरुजा की कोशिश थी कि वो अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतें. वो 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विबंलडन जीत चुकी हैं. 2015 में वो विबंलडन के फाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थीं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सोफिया केनिन मुगुरुजा ने कहा,"मैं काफी भावुक हूं. सोफिया तुम जिस तरह से खेलीं उसके कारण तुम ट्रॉफी की हकदार थीं, तुम्हें बधाई. उम्मीद है कि तुम आगे और भी फाइनल खेलोगी. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया."