हैदराबाद :आज से शरू होने वाले डेविस कप की मेजबानी स्पेन कर रहा है जिसमें कई बड़े बदलावों को भी शामिल किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने इस साल डेविस कप के फॉर्मेट में पूरी तरह से बदलाव कर दिया है.
जिसकी शुरूआत अब शेड्यूल से होगी. डेविस कप के सारे मैच अब एक सप्ताह के अंदर एक ही जगह खेले जाएगे. जबकि
पहले ये मैच अलग जगहों पर पूरे साल खेले जाते थे.
डेविस कप का फार्मेट क्या होगा ?
डेविस कप फाइनल्स में 18 टीमें हिस्सा लेंगी.
इसमें पहले के चार सेमी फाइनलिस्ट होंगे.
दो वाइल्ड कार्ड से आई टीमें होंगी.
जबकि 12 टीम क्वालिफायर्स से आएंगी.
चार दिनों तक राउंड रॉबिन मैच खेले जाएंगे. राउंड रॉबिन में तीन देशों के छह ग्रुप बनाए जाएंगे.
इसके बाद क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा.
सेमी फाइनल में पहुँचने वाली टीमें अगले साल के डेविस कप फ़ाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी.
राउंड रॉबिन मैच में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली दो टीमें अगले साल के डेविस कप के लिए जोन ग्रुप में चली जाएंगी.
साथ ही पांचवें नंबर से 16वें स्थान तक रहने वाली टीमें अगले साल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी.
इस साल जो टीमें हिस्सा ले रहीं हैं वो इस प्रकार हैं
2018 की सेमी फाइनलिस्ट : फ्रांस, स्पेन, क्रोएशिया और अमरीका.
वाइल्ड कार्ड एंट्री :अर्जेंटीना और ब्रिटेन.