दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए डेविस कप के नए फॉर्मेट के बारे में पूरी डिटेल - आईटीएफ़

इस बार डेविस कप में कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं जिसमें फॉर्मेट से लेकर शेड्यूल तक को बदल कर रख दिया गया है.

Davis Cup

By

Published : Nov 19, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:46 AM IST

हैदराबाद :आज से शरू होने वाले डेविस कप की मेजबानी स्पेन कर रहा है जिसमें कई बड़े बदलावों को भी शामिल किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने इस साल डेविस कप के फॉर्मेट में पूरी तरह से बदलाव कर दिया है.

जिसकी शुरूआत अब शेड्यूल से होगी. डेविस कप के सारे मैच अब एक सप्ताह के अंदर एक ही जगह खेले जाएगे. जबकि

पहले ये मैच अलग जगहों पर पूरे साल खेले जाते थे.

डेविस कप की ट्रॉफी उठाती विजेयता टीम
पिछले साल ये प्रतियोगिता फरवरी, अप्रैल, सितंबर और नवंबर में खेली गई थी. जिसमें दो लेग में मैच होते था पहला मैच एक टीम के घर पर दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर.लेकिन अब ये डेविस कप फ़ाइनल्स के रूप में देखा जा रहा है तो और एक ही शहर में इसका आयोजन होगा.मुकाबले के दौरान दो सिंगल्स और एक डबल्स मैच खेला जाएगा. वहीं फॉर्मेट को छोटा करते हुए मुकाबले का फैसला बेस्ट ऑफ थ्री सेट्स के आधार पर होगा, जो पहले बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर होता था.



डेविस कप का फार्मेट क्या होगा ?

डेविस कप फाइनल्स में 18 टीमें हिस्सा लेंगी.

इसमें पहले के चार सेमी फाइनलिस्ट होंगे.

दो वाइल्ड कार्ड से आई टीमें होंगी.

जबकि 12 टीम क्वालिफायर्स से आएंगी.

चार दिनों तक राउंड रॉबिन मैच खेले जाएंगे. राउंड रॉबिन में तीन देशों के छह ग्रुप बनाए जाएंगे.

इसके बाद क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा.

सेमी फाइनल में पहुँचने वाली टीमें अगले साल के डेविस कप फ़ाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी.

राउंड रॉबिन मैच में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली दो टीमें अगले साल के डेविस कप के लिए जोन ग्रुप में चली जाएंगी.

साथ ही पांचवें नंबर से 16वें स्थान तक रहने वाली टीमें अगले साल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी.


इस साल जो टीमें हिस्सा ले रहीं हैं वो इस प्रकार हैं


2018 की सेमी फाइनलिस्ट : फ्रांस, स्पेन, क्रोएशिया और अमरीका.


वाइल्ड कार्ड एंट्री :अर्जेंटीना और ब्रिटेन.

क्वालिफायर्स के माध्यम से : ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चिली, कोलंबिया, जर्मनी, इटली, जापान, कजाखस्तान, नीदरलैंड्स, रूस और सर्बिया.

सभी देशों को पांच खिलाड़ियों की सूची देनी होगी, जो डेविस कप फाइनल्स में खेलेंगे.

कार्यक्रम

ग्रुप स्टेज: 18 से 21 नवंबर

क्वार्टर फाइनल्स: 21 से 22 नवंबर

सेमी फाइनल: 23 नवंबर

फाइनल: 24 नवंबर

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details