न्यू यॉर्क: चौथी सीड जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. ओसाका ने फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दे कर खिताब पर कब्जा जमाया.
जीत के बाद ओसाका ने कहा, "अंत में मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि मैं कोर्ट पर किस चीज को नियंत्रण में कर सकती हूं. मेरा ध्यान 2018 में भी इसी बात पर था. मुझे लगता है कि इस बार भी मैंने यही किया."
बेलारूस की अजारेंका पहले सेट को अपने नाम करने में सफल रहीं. उन्होंने महज 26 मिनट में पहला सेट 6-1 से जीत लिया. ओसाका ने इस सेट में 13 अनफोर्सडज एरर कीं.
दूसरे सेट में अजारेंका ने ओसाका की सर्विस को फिर तोड़ा और 2-0 से आगे हो गईं लेकिन यहां से ओसाका ने वापसी करते हुए दो बार सर्विस तोड़ी और 4-3 की बढ़त ले ली.