दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open: जानिए दूसरा यूएस ओपन खिताब जीतकर क्या बोलीं नाओमी ओसाका

नाओमी ओसाका ने कहा है कि पहले सेट में मैं घबराई हुई थी लेकिन घंटे में इस मैच को हारना काफी खराब होता इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देती रही.

ओसाका
ओसाका

By

Published : Sep 13, 2020, 2:36 PM IST

न्यू यॉर्क: चौथी सीड जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. ओसाका ने फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दे कर खिताब पर कब्जा जमाया.

जीत के बाद ओसाका ने कहा, "अंत में मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि मैं कोर्ट पर किस चीज को नियंत्रण में कर सकती हूं. मेरा ध्यान 2018 में भी इसी बात पर था. मुझे लगता है कि इस बार भी मैंने यही किया."

देखिए वीडियो

बेलारूस की अजारेंका पहले सेट को अपने नाम करने में सफल रहीं. उन्होंने महज 26 मिनट में पहला सेट 6-1 से जीत लिया. ओसाका ने इस सेट में 13 अनफोर्सडज एरर कीं.

दूसरे सेट में अजारेंका ने ओसाका की सर्विस को फिर तोड़ा और 2-0 से आगे हो गईं लेकिन यहां से ओसाका ने वापसी करते हुए दो बार सर्विस तोड़ी और 4-3 की बढ़त ले ली.

ओसाका ने फिर मैच में अपना पलड़ा भारी कर लिया और तीसरी बार सर्विस तोड़ा और मैच को तीसरे सेट में ले गईं.

ओसाका ने इस पर कहा, "पहले सेट में मैं घबराई हुई थी. मैं अपने पैर नहीं हिला पा रही थी. मुझे लग रहा था कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेल रही हूं. मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था. एक घंटे में इस मैच को हारना काफी खराब होता इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देती रही."

देखिए वीडियो

ओसाका ने तीसरे सेट में 3-1 की बढ़त ले ली थी और यहां अजारेंका के पास तीन ब्रेक प्वाइंट जीत मैच में वापसी का मौका था जिसे वो भुना नहीं सकीं और ओसाका ने बढ़त को 4-1 कर लिया.

यहां से ओसाका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ट्रॉफी अपने नाम की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details