दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेड्रिड ओपन: सिमोना हालेप को हरा किकी बर्टेस ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत - नाओमी ओसाका

मेड्रिड ओपन के फाइनल में किकी बर्टेस ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप को सीधे सेटों में हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

मेड्रिड ओपन

By

Published : May 12, 2019, 5:12 PM IST

मेड्रिड:वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें पायदान पर काबिज नीदरलैंड्स की किकी बर्टेस ने शनिवार को एक शानदार जीत के साथ मेड्रिड ओपन का खिताब अपने नाम किया.

बर्टेस ने रोमानिया की पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर अपने करियर का अबतक का सबसे बड़ा खिताब जीता है.

किकी बर्टेस

इस हार के साथ ही हालेप ने दोबारा विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बनने का मौका गंवा दिया. अगर वो खिताब जीत जातीं तो जापान की नाओमी ओसाका को हटाकर पहले पायदान पर पहुंच जातीं.

गौरतलब है कि इस जीत के साथ ही बर्टेस रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगी.

मैच के पहले गेम से ही बेर्टेस फॉर्म में नजर आईं. उन्होंने पहले सेट में अधिक गलतियां नहीं की और बेहतरीन सर्विस के दम पर बढ़त बना ली.

सिमोना हालेप

दूसरे सेट में भी बर्टेस का ही जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहले सेट में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराया और खिताबी जीत दर्ज की.

आपको बता दें ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला खिलाड़ी ने बिना कोई सेट गंवाए मेड्रिड ओपन का खिताब जीता हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details