न्यूयॉर्क : दो बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन ने घुटने की चोट के कारण यूएस ओपन से हटने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका का ये 33 साल का खिलाड़ी फ्लशिंग मिडोज में 2017 फाइनल में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल से हार गया था और पिछले साल विम्बलडन में नोवाक जोकोविच से हारकर उप विजेता रहा.
यूएस टेनिस असोसिएशन ने घोषणा की कि ड्रॉ में एंडरसन की जगह इटली के पाओलो लोरेंजी को शामिल किया गया. पिछले महीने विम्बलडन के तीसरे दौर में बाहर होने के बाद एंडरसन किसी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं.