दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केनिन ने अबुधाबी ओपन में यैंग को हराया - Marketa Vondrousova

अमेरिकी खिलाड़ी ने सोफिया केनिन ने अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में यैंग झाओशुआन के खिलाफ 11 ऐस लगाए.

केनिन
केनिन

By

Published : Jan 7, 2021, 10:35 PM IST

अबुधाबी: सोफिया केनिन ने गुरुवार को नए सत्र की शुरुआत अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में यैंग झाओशुआन के खिलाफ 7-6 से हराया.

अमेरिकी खिलाड़ी ने यैंग के खिलाफ 11 ऐस लगाए. केनिन दूसरे दौर में कर्स्टन फ्लिपकेंस से भिड़ेंगी.

दारिया कसात्किना ने महिला टेनिस के नए सत्र का पहला मुकाबला जीता

अन्य मुकाबलों में चौथी वरीय एरिना सबालेंका ने पोलोना हरकोग को 7-6, 6-2 से हराया जबकि छठी वरीय एलेना रिबाकिना ने लुकरेजिया स्टेफानिनी को 6-1, 6-3 से शिकस्त दी.

सीह सू वेई ने उलटफेर करते हुए आठवीं वरीय मार्केटा वोनद्रोसोवा को 3-6, 6-3, 7-6 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details