दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केई निशिकोरी का दूसरा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव, US Open खेलने पर संशय

जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने अपना दूसरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है.

Kei Nishikori
Kei Nishikori

By

Published : Aug 23, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 7:46 AM IST

फ्लोरिडा:जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी का दूसरा कोरोना टेस्ट भी पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनका साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में खेलना धूमिल हो गया है. यूएस ओपन 31 अगस्त से शुरू होना है.

पूर्व नंबर चार और 2014 के यूएस ओपन के उपविजेता 30 साल के निशिकोरी ने अपना दूसरा टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है.

केई निशिकोरी

निशिकोरी पिछले सप्ताह अपना पहला टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद यूएस ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट वेस्टर्न और सदर्न ओपन से हट गए थे.

निशिकोरी इस समय अमेरिका के फ्लोरिडा में रह रहे हैं. उनका अगला टेस्ट अगले सप्ताह के शुरू में होगा. वह 2016 और 2018 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.

US Open से हटने वाले खिलाड़ी

इससे पहले विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप प्राग ओपन टेनिस खिताब जीतने के बाद साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से कोरोना महामारी के चलते हट गई हैं. हालेप ने रविवार को प्राग ओपन का खिताब जीता था, लेकिन सोमवार को उन्होंने टि्वटर पर घोषणा की कि वह यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी.

यूएस ओपन

सिमोना हालेप से पहले विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्लीग बार्टी ने भी यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था. पुरुष वर्ग में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल भी यूएस ओपन में नहीं उतरेंगे. गत चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहले ही टूर्नामेंट से हट चुकी हैं.

इसके अलावा स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका, निक किर्गियोस, वांग कियांग भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं. रोजर फेडरर भी घुटने के ऑपरेशन के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.

Last Updated : Aug 24, 2020, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details