दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैरोलिना प्लिस्कोवा ने जीता झेंगझू ओपन का खिताब - Roland Garros

कैरोलिना प्लिस्कोवा ने क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर डब्ल्यूटीए झेंगझू ओपन का खिताब जीत लिया और अपनी पिछली हार का बदला भी ले लिया.

वीडियो

By

Published : Sep 15, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:39 PM IST

बीजिंग: टेनिस में वर्ल्ड नंबर-2 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने रविवार को डब्ल्यूटीए झेंगझू ओपन का खिताब जीत लिया. प्लिस्कोवा का इस साल का ये चौथा खिताब है.

टॉप सीड प्लिस्कोवा ने महिला एकल के फाइनल में सातवीं सीड क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को 77 मिनट तक चले वर्षा बाधित मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी.

वीडियो

26 साल की प्लिस्कोवा के करियर का ये 15वां खिताब है. उन्होंने इस साल इससे पहले ब्रिस्बेन, रोम और ईस्टबर्न में खिताब जीते थे.

वीडियो

मार्टिक का इससे पहले प्लिस्कोवा के खिलाफ 4-1 का करियर रिकॉर्ड था. मार्टिक ने इस साल के शुरुआत में रोलां गैरों में प्लिस्कोवा को हराया था. लेकिन अब प्लिस्कोवा ने मार्टिक को हराकर पिछली हार का बदला चुकता कर लिया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details