ब्रिसबेन:चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने रविवार को ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में मैडिसन कीज पर तीन सेट तक चले मुकाबले में जीत हासिल की.
इस तरह दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी की अगले हफ्ते शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए ये अच्छी तैयार है.
प्लिसकोवा ने दो घंटे तक चले मुकाबले में मैडिसन कीज को 6-4, 4-6, 7-5 से हराया. पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने अभी तक एक भी ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन वे पिछले साल मेलबर्न में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.
कैरोलिना प्लिस्कोवा ने जीता ब्रिसबेन इंटरनेशनल का खिताब - कैरोलिना प्लिस्कोवा
ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में मैडिसन कीज को 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर कैरोलिना प्लिस्कोवा ने खिताब जीत लिया है.
ये भी पढ़े- बियांका एंड्रीस्कू ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लिया, जानिए वजह
पिछले साल मेलबर्न में फाइनल में नाओमी ओसाका ने फाइनल में प्लिसकोवा को हराकर उनका सपना तोड़ दिया था. शनिवार को उन्होंने ओसाका को तीन घंटे तक चले मैराथन सेमीफाइनल में हराया था.
पिल्सकोवा साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफआइनल में पहुंची थी उस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. पिल्कोवा के नाम 5 डबल्यूटीए खिताब हैं. ताजा डब्लयूटीए एकल रैंकिग में वे दूसरे स्थान पर हैं.