न्यूयॉर्क : तीसरी सीड 27 वर्षीय प्लिस्कोवा ने सीधे सेटों में जॉर्जिया की मारियम बोल्कवादजे को 6-1, 6-4 से हराया.
अमेरिका ओपन : प्लिस्कोवा, बार्टी ने तीसरे दौर में जगह बनाई - एश्ले बार्टी
चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन में महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है.
वर्ष 2016 में इस प्रतियोगिता की फाइनल में पहुंचने वाली प्लिस्कोवा ने मैच की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और वर्ल्ड रैंकिंग में 202 पायदान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ कुल नौ एस दागे. प्लिस्कोवा का सामना तीसरे दौर में ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर से होगा.
दूसरी ओर, बार्टी ने भी दूसरे दौर के मैच में दमदार जीत दर्ज की। इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने अमेरिका की लौरेन डेविस को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (7-2) से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई. दूसरे सेट में डेविस ने वापसी प्रयास किए और मुकाबले को टाई-ब्रेकर तक लेकर गई, लेकिन बार्टी ने 7-2 से टाई-ब्रेकर जीतते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.