दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कर्नाटक टेनिस संघ लेवल-1 ऑफिशिएटिंग कोर्स आयोजित करेगा - KSLT

इस कोर्स में सफल उम्मीदवारों को एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) और राज्य रैंकिंग आयोजनों के लिए योग्य माना जाएगा. इच्छुक अधिकारियों को कर्नाटक में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा.

Karnataka tennis body to conduct level 1 officiating course
Karnataka tennis body to conduct level 1 officiating course

By

Published : Feb 1, 2021, 8:50 AM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएसएलटीए) अपने परिसर में 13 और 14 फरवरी को दो-दिवसीय केएसएलटीए स्लेवल-1 का एक ऑफिशिएटिंग पाठ्यक्रम आयोजित करेगा. अनुभवी आईटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ) स्तर 3 के अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाने वाला यह पाठ्यक्रम, टेनिस के बारे में बुनियादी जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़े :ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिदिन 30,000 दर्शकों को मिलेगी एंट्री

इसमें सफल उम्मीदवारों को एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) और राज्य रैंकिंग आयोजनों के लिए योग्य माना जाएगा. इच्छुक अधिकारियों को कर्नाटक में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा.

16-65 आयु वर्ग के और देश भर से इच्छुक उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है.

फिलहाल, केवल महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन राज्य स्तर पर लेवल-1 पाठ्यक्रम आयोजित करता है.

बता दें कि ये ऐसा पहला भारतीय संघ है जो इस तरह का एक कोर्स लेकर आया है जो हर कोई कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details