लंदन :जूनियर ग्रैंड स्लैम (Junior Grand Slam) प्रतियोगिता विंबलडन (Wimbledon) में भारतीय मूल के टेनिस खिलाड़ी (Indian Origin Tennis Player) ने जीत हासिल की है. अपना दूसरा जूनियर ग्रैंड स्लैम खेल रहे 17 साल के खिलाड़ी समीर बनर्जी (Samir Banerjee) ने एक घंटे 22 मिनट तक चले फाइनल में 7-5, 6-3 से जीत हासिल की.
बता दें कि समीर बनर्जी के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका में बस गये थे. इससे पहले बनर्जी एक अन्य जूनियर ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में पहले दौर में ही बाहर हो गये थे.
इससे पहले समीर ने सेमीफाइनल में फ्रांस के साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग (Sascha Gueymard Wayenburg) को तीन सेटों में हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. न्यू जर्सी के समीर बनर्जी (Samir Banerjee New Jersey) 17 वर्षीय दाएं हाथ के टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में दो घंटे से भी कम समय में साशा को 7-6 (3), 4-6, 6-2 से हराया था.