दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Junior Wimbledon : भारतीय मूल के समीर बनर्जी ने एकल खिताब जीता

भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी (Samir Banerjee) ने हमवतन विक्टर लिलोव को सीधे सेटों में हराकर विम्बलडन (Wimbledon) में लड़कों का एकल खिताब अपने नाम किया है. लगभग 12 साल के बाद किसी भारतीय मूल के खिलाड़ी ने जूनियर ग्रैंड स्लैम जीता है.

भारतीय मूल के समीर बनर्जी
भारतीय मूल के समीर बनर्जी

By

Published : Jul 11, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 8:22 PM IST

लंदन :जूनियर ग्रैंड स्लैम (Junior Grand Slam) प्रतियोगिता विंबलडन (Wimbledon) में भारतीय मूल के टेनिस खिलाड़ी (Indian Origin Tennis Player) ने जीत हासिल की है. अपना दूसरा जूनियर ग्रैंड स्लैम खेल रहे 17 साल के खिलाड़ी समीर बनर्जी (Samir Banerjee) ने एक घंटे 22 मिनट तक चले फाइनल में 7-5, 6-3 से जीत हासिल की.

बता दें कि समीर बनर्जी के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका में बस गये थे. इससे पहले बनर्जी एक अन्य जूनियर ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में पहले दौर में ही बाहर हो गये थे.

इससे पहले समीर ने सेमीफाइनल में फ्रांस के साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग (Sascha Gueymard Wayenburg) को तीन सेटों में हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. न्यू जर्सी के समीर बनर्जी (Samir Banerjee New Jersey) 17 वर्षीय दाएं हाथ के टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में दो घंटे से भी कम समय में साशा को 7-6 (3), 4-6, 6-2 से हराया था.

युकी भांबरी जूनियर एकल (Yuki Bhambri Junior Singles) खिताब जीतने वाले आखिरी भारतीय थे. उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में जीत हासिल की थी. सुमित नागल ने 2015 में वियतनाम के ली होआंग के साथ विम्बलडन लड़कों का युगल (Wimbledon Boys Singles) खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें-विंबलडन: भारतीय-अमेरिकी समीर बनर्जी लड़कों के एकल फाइनल में पहुंचे

जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले भारतीय
रामनाथन कृष्णन (Ramanathan Krishnan) 1954 जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप (Junior Wimbledon Championship) जीत का जूनियर ग्रैंड स्लैम () जीतने वाले पहले भारतीय थे. उनके बेटे रमेश कृष्णन ने 1970 जूनियर विंबलडन (Junior Wimbledon) और जूनियर फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. लिएंडर पेस ने 1990 जूनियर विंबलडन और जूनियर यूएस ओपन जीता था. पेस जूनियर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी उपविजेता रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 11, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details